श्रमिक नेता ने बच्चों के बीच बांटे पाठ्य सामग्री
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना सहित अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर जगह जगह बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे। साथ हीं श्रमिक नेता ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह पीओ कार्यालय परिसर में स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानन्द कुमार गुइन ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस अवसर उन्होंने कहा कि परियोजना के उत्पादन में यहां कार्यरत श्रमिकों के अलावा ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों तथा आसपास रहनेवाले ग्रामीणों का अहम योगदान रहता है। सभी के सहयोग से ही परियोजना दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति पथ पर अग्रसर है।
श्रमिक नेता वरुण कुमार सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गाँधी की देन है। इस उद्योग को बचाये रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने परियोजना की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग की बात कही। इस अवसर पर पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय ने सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी. एम. प्रसाद का संदेश पढ़ा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा मैनेजर दुर्गेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, साइडिंग मैनेजर अजीत कुमार, परियोजना अभियंता कन्हैया कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुभास चंद्र पासवान, सुरक्षा प्रभारी मनोज सुंडी, कार्यालय कर्मी गोपाल प्रसाद, ब्रजेश कुमार सिंह, संजीत कुमार सिन्हा, ऋषिकेश, संदीप कुमार, श्रमिक नेता अशोक ओझा, सचिन कुमार, योगेंद्र सोनार, वकील अंसारी, अंजनी सिंह, किशुन मंडल, रिंटू सिंह, खगेशर रजक, दीनबंधु प्रसाद आदि उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारंगडीह स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव ने छोटे छोटे स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री तथा मिष्ठान का वितरण किया।
178 total views, 1 views today