एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी के नवनियुक्त परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन के साथ जनता मजदूर संघ यूनियन के साथ 18 अगस्त को परिचयात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जमसं के क्षेत्रीय सचिव सहित तमाम यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्षता पीओ गुइन ने की।
परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद एवं यूनियन के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर पीओ को सम्मानित किया। उसके उपरांत तमाम पदाधिकारियों ने अपना परिचय पीओ को दिया। बैठक के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने मजदूर के ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की।
साथ ही यूनियन के द्वारा खुली खदान के फेज में बिजली की समुचित व्यवस्था करने, टाटा ब्लॉक के रास्ते खुली खदान के पास सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, जिससे कोयले की चोरी बंद हो, सिविल विभाग को परियोजना कार्यालय सिविल विभाग कक्ष में बैठने, रेलवे साइडिंग में बने नाले का मुद्दा उठाया गया।
इसके अलावा बैठक में कामगारों के आवास, बिजली, पानी, प्रदूषण जैसी समस्याओं पर विशेष चर्चा की गयी। परियोजना पदाधिकारी गुईन ने यूनियन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सेफ्टी के ख्याल से खुली खदान के पेज में समुचित बिजली की व्यवस्था, टाटा ब्लॉक के रास्ते खुली खदान जाने के क्रम में दीवाल की व्यवस्था कर दी गई है।
अन्य समस्याओं के समाधान का उन्होंने आश्वासन दिया।
बैठक में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी के अलावे कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, पीओ के वरीय निजी सहायक संजीत सिन्हा जबकि यूनियन की ओर से जमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, अरविंद कुमार ओझा, रामेश्वर चौधरी, आदि।
विनय कुमार गुप्ता, अजय कुमार साव, चेतलाल महतो, रीत लाल महतो, नंद किशोर, रंजन थापा, दुलारचंद गोप, सोहन महतो, गणेश कुमार, काला थापा आदि मौजूद थे।
231 total views, 2 views today