एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना तारमी साईडिंग में कार्यरत राजकुमार मुंडा का सीसीएल के रांची स्थित गांधीनगर में ईलाज के दौरान 25 अगस्त को निधन हो गया।
सीसीएल कर्मी के निधन के बाद परिजनो ने यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एवं आरसीएमएस के नेतृत्व में शव को तारमी साईडिंग फीडर ब्रेकर कार्यालय परिसर में रखकर परिजन को नौकरी व अन्य सुविधाओ की मांग करते हुए धरना पर बैठ गए।
बताया जाता है कि इसकी जानकारी एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद सहित महाप्रबंधक कार्यालय एवं सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची प्रबंधन को देते हुए तत्काल नौकरी की मांग यूनियन एवं परिजनो द्वारा की गई।
यूनियन नेताओ के दबाब में सीसीएल प्रबंधन ने मृतक सीसीएल कर्मी की पत्नी सीलवती देवी को औपबंधित नियुक्ति पत्र एवं संस्कार के लिए आगामी 28 अगस्त तक पचहत्तर हजार रुपए तत्काल दिए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन शव को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गये।
बताया जाता है कि मृत सीसीएल कर्मी राजकुमार मुंडा का पिछले 13 अगस्त की रात्री पाली में कार्य के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गया। इसके बाद उनके अन्य सहयोगी कर्मियो ने सेन्ट्रल अस्पताल ढोरी में भर्ती कराया। यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे केएम मेमोरियल अस्पताल चास में ईलाज के लिए ले जाया गया।
वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर सीसीएल गांधीनगर अस्पताल रांची में ईलाज किया जा रहा था। बताया जाता है कि 25 अगस्त की अहले सुबह हार्ट अटैक आने से उसका निधन हो गया। इसके बाद परिजनों ने यूनियन के सहयोग से शव के साथ परियोजना में धरना दिया। उसके बाद प्रबंधन के आश्वासन व् औपबंधित नियुक्ति पत्र के बाद परिजन शांत हुए।
यूनियन के तरफ से यूसीडब्ल्यूयू ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष जवाहरलाल यादव, सचिव भीम महतो, जितेंद्र दूबे, सरोधा मांझी, रामनारायण महतो, भुनेश्वर महतो, राजेंद्र रविदास, नारायण मांझी, बाबू राम, आशीष कुमार, भीम दास, आरसीएमएस के क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान, एसडीओसीएम शाखा अघ्यक्ष मुरारी सिंह, सचिव रवि शंकर ठाकुर, मुरारी प्रसाद सिंह सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।
बताया जाता है कि पीओ शैलेश प्रसाद ने मृतक की पत्नी को औपबंधित नियुक्ति पत्र तारमी साईडिंग फीडर ब्रेकर कार्यालय परिसर में देर शाम को सौंपने के बाद ही शव को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
118 total views, 1 views today