प्रहरी संवाददाता/बोकारो। दिसंबर माह में पुरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंढ के आगे मानो पुरा मानव जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। ऐसे में झारखंड का बोकारो जिला इससे अछूता कैसे रह सकता है। इन मुसीबतों में भी जिला प्रशासन (District Administration) सहित कई समाजसेवी इस मामले में सजग दिख रहे हैं, ताकि लोगों को कुछ हद तक राहत नसीब हो।
इसी कड़ी में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा में लगातार कपकपा देने वाली ठंढ को देखते हुए सीसीएल कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे के द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराया गया है। पीओ के इस पुनित कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
जानकारी के अनुसार कोलियरी पीओ दुबे द्वारा कथारा दो नंबर, तीन नंबर, क्षेत्रीय अस्पताल के समीप, कथारा मेन चौक के समीप एवं पोस्ट ऑफिस के समीप अलाव की व्यवस्था किया गया।
इस अलाव की व्यवस्था को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा कोलियरी शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, समाजसेवी देव नारायण यादव, राम अवतार चौहान, राजेश पांडेय आदि ने बीते 22 दिसंबर को कथारा पीओ एनके दुबे के साथ वार्ता किया था।
इस मामले को पीओ ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल अलाव की व्यवस्था कराया। अलाव की व्यवस्था हो जाने से कथारा वासियों ने परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे को साधुवाद दिया है।
578 total views, 2 views today