प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) की ऐतिहासिक जीत की खुशी में भाजपा बोकारो जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष गिरजा देवी की अगुवाई में 8 दिसंबर की संध्या कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक दूसरे को लड्डू खिला कर जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्षा गिरजा देवी कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के करिश्माई नेतृत्व और विकास की नीतियों की जीत है। उन्होंने कहा कि गुजरात के चुनावी इतिहास की सबसे ज्यादा सीट जीता कर विकास कार्यों, सरकार की नीतियों पर गुजरात की जनता ने अपनी मुहर लगा दी है। साथ हीं पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए भाजपा ने गुजरात में इतिहास रच दिया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने खूब झूठ फैलाया, प्रपंच रचे, खूब झूठे वादे किए, फ्री के प्रलोभन दिए, सरकार को बदनाम करने की कोशिश की, पर जनता ने सभी को नकार दिया और झूठे वादों को दरकिनार कर दिया है।
गुजरात के चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील सहित चुनाव में अथक परिश्रम करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को वे साधुवाद देती हैं।
178 total views, 1 views today