सोनपुर सहित मंडल के सभी पन्द्रह स्टेशनों का होगा काया कल्प-सूद
जगत प्रहरी संवाददाता ने डीआरएम को सौंपी हरिहर क्षेत्र : तीर्थ एवं मेला पुस्तक
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर और हाजीपुर जंक्शन सहित प्रमुख पन्द्रह स्टेशनों का काया कल्प होगा। इनका अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत सौंदयीकरण एवं पुनर्विकास किया जायेगा। मंडल के पंद्रह रेलवे स्टेशनों में से दस स्टेशनों के विकास पर दो सौ पैंतीस करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन्हें सिटी सेंटर के रुप में विकसित किया जायेगा।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी छह अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोनपुर मंडल के दस स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। उन स्टेशनों पर यात्रियों को शहर की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन के भीतर आवागमन की बेहतर सुविधा एवं दिव्यांग जनों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था की जा रही है।
सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल सभा कक्ष में 4 अगस्त को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने उपरोक्त बातें कहीं। प्रेस कांफ्रेंस का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन कर रहे थे।
इस मौके पर मुख्य परियोजना प्रबंधक महेश कुमार राय, दोनों अपर मंडल रेल प्रबंधक, जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार, पीआरआई सुबोध कुमार भी प्रेस वार्ता में उपस्थित थे।
मालूम हो कि, आगामी 6 अगस्त को पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनपुर मंडल के दस रेलवे स्टेशनों यथा मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनियां, दलसिंहसराय, ढोली एवं रामदयालु नगर स्टेशन सहित देश भर के 508 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विश्व स्तरीय स्टेशन के रुप में पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। जिसका सोनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से रेल यात्री दीदार कर सकेंगे।
भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए इन पुन र्विकसित किये जा रहे स्टेशनों पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा। आवश्यकतानुसार इसमें बदलाव किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक सूद ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नियोजित सुविधाओं में अनावश्यक संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि निर्माण शामिल हैं।
इसके लिए स्टेशन डिज़ाइन के मानक तत्व के अंतर्गत स्टेशनों का सिटी सेंटर के रूप में विकास, शहर के दोनों किनारों का एकीकरण, स्टेशन भवनों का सुधार/पुनर्विकास, अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान, अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया ट्रैफ़िक सर्कुलेशन और इंटर-मॉडल एकीकरण, यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए समान और अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए साइनेज, मास्टर प्लान में उपयुक्त संपत्ति विकास का प्रावधान एवं
भूनिर्माण में स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता देना शामिल है।
विदित हो कि, इस योजना के अंतर्गत सोनपुर मंडल के कुल 15 स्टेशनों (मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनियाँ , दलसिंहसराय, ढोली, रामदयालु नगर, भगवानपुर, दिघवारा, शाहपुर पटोरी, साहेबपुर कमाल, काढ़ागोला रोड) का चयन किया गया है।
जिनके बुनियादी ढांचे को नया रूप दिया जाएगा। कहा कि रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना मे जनभागीदारी हेतु प्रयत्न किया जा रहा है तथा जनता से सुझाव लेने हेतु व्यापक प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए रेलवे बोर्ड के वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है, जिसपर कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव दे सकता है। इन सुझावों को अमृत भारत स्टेशन योजना मे शामिल किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक सूद ने कहा कि सोनपुर मंडल में सभी 10 स्टेशनों पर जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आगामी 6 अगस्त को प्रातः 9 बजे से (प्रधान मंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम से पहले) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक यात्रियों को योजना के बारे मे अवगत करवाया जाएगा तथा सुझाव/फीडबैक लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस संबंध मे भारत के भविष्य, यानि बच्चों की आशाएँ/आकांक्षायें जानने के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। सोनपुर मंडल ने 31 स्कूलों मे रेलवे एवं देश के विकास संबंधित ड्राइंग तथा निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की है, जिसमें 2760 से अधिक बच्चों ने जोश व तन्मयता से भाग लिया है।
पत्रकारों ने भी पूछे ज्वलंत सवाल, डीआरएम ने दिया जवाब
आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से भी मंडल रेल प्रबंधक सूद ने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना से संबंधित सवाल पूछने का आग्रह किया। पत्रकार शंकर सिंह ने पूछा कि सोनपुर का धार्मिक दृष्टि से गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। एक ओर जहां मंडल के अन्य स्टेशनों का लुक दर्शनीय है, वहीं सोनपुर इससे अभी तक अछूता है। डीआरएम ने इस मामले को रेखांकित किया और इस पर गौर करने की बात कही।
एक अन्य पत्रकार ने परमानंदपुर स्टेशन को सड़क मार्ग से नवनिर्मित फोर लेन से जोड़ने और प्लेटफार्म पर गंदगी का प्रश्न उठाया। विषय से हटकर अन्य पत्रकारों ने भी रेलवे से संबंधित प्रश्न पूछे, जिसका जवाब मंडल रेल प्रबंधक ने दिया।
जगत प्रहरी संवाददाता द्वारा डीआरएम को “हरिहरक्षेत्र” पुस्तक की गई भेंट
प्रेस वार्ता की समाप्ति के बाद मुम्बई से प्रकाशित साप्ताहिक पत्रिका *”जगत प्रहरी“* के सारण जिला संवाददाता अवध किशोर शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद को अपनी प्रकाशित पुस्तक *”हरिहर क्षेत्र : तीर्थ एवं मेला“* भेंट की। डीआरएम ने इसके लिए पत्रकार शर्मा को साधुवाद दिया। पत्रकार शर्मा की जगत प्रहरी संवाददाता के रुप में डीआरएम से यह पहली मुलाकात थी। सूद हाल ही में सोनपुर में मंडल रेल प्रबंधक के रुप में पदस्थापित हुए हैं।
124 total views, 1 views today