बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान देश का अपमान-राजेश
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दिए गये विवादित टिप्पणी पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भुट्टो के बयान के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने 17 दिसंबर को पत्रकारों को बातचीत के दौरान बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान को देश का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि मैं बिलावल भुट्टो जैसे लोगों का नाम नहीं लेना चाहता। ये परिवारवाद और वंशवाद के पोषित लोगों में से रहे हैं।
चाहे जुल्फिकार और बेनजीर भुट्टो हो या अब बिलावल भुट्टो हो। ये उसी वंशवाद की परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने आगे कहा कि बिलावल भुट्टो का इस प्रकार का बयान हमारे देश के लोगों का अपमान है। पाकिस्तान की हालत खस्ताहाल है।
वहां कि अर्थव्यवस्था खोखली हो गई है। पाकिस्तान जिस प्रकार से बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। उससे कहीं न कहीं ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है। पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए है।
हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जिस तरह का वक्तव्य दिया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है।
136 total views, 1 views today