पीएम ने ऑनलाइन किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन के अवसर पर हाजीपुर में स्वास्थ्य मंत्री रहे शामिल

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। कोरोना से जंग में ऑक्सीजन की कमी से हुए नुकसान के आकलन के बाद राज्य सरकार ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुट गई है।

इसका ताजा उदाहरण 7 अक्टूबर को वैशाली जिला (Vaishali District) मुख्यालय हाजीपुर के सदर अस्पताल में दिखी। मौका था पीएसए प्लांट के उद्घाटन का। जिसका पीएम केयर फंड से निर्माण कराया गया है। जिसकी उत्पादन क्षमता 970 लीटर प्रति मिनट बताया गया है।

पुरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया। वहीं हाजीपुर में स्थापित उक्त प्लांट के शुद्धता मामले में विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि वह 93 प्रतिशत होगी।

अर्थात 93 प्रतिशत शुद्धता लिए ऑक्सीजन यहां तैयार होगा। मालूम हो कि जिले में इसके अलावा एक दूसरा ऑक्सीजन प्लांट महुआ मे भी बनेगा। इसकी भी आधिकारिक रूप रेखा संभवतः तैयार की जा रही है।

विदित हो कि देश के अलग अलग जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसे कई प्लांटों का उद्घाटन डिजिटल तरीके से 7 अक्टूबर को किया गया। इसी कड़ी मे हाजीपुर सदर अस्पताल में बने प्लांट का भी पीएम मोदी ने उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अलावा उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री पशुपति कुमार पारस, जिलाधिकारी उदिता सिंह, डीडीसी विजय प्रकाश मीणा, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ अमिताभ सिन्हा, डीसीएम निभा रानी सिंह, डीपीएम मणिभूषण झा और केयर डीटीएल सुमित कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

स्वास्थ्य महकमा के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिलाधिकारी सिंह समेत अन्य की उपस्थिति में ही स्वास्थ मंत्री पांडेय ने दो टूक कहा कि सरकार गांव में ही सभी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की पक्षधर है। राज्य में सरकार तेजी से कार्य भी कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देशित किया कि जमीनों की तलाश तेज करें, ताकि उसपर स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पीएचसी अब सीएचसी में परिवर्तित हो चुके हैं। जिसे अब तीस बेड का अस्पताल के रूप में जाना जा रहा है।

मालूम हो कि हाजीपुर प्रखंड के अलावा अन्य कई प्रखंडों से समय समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार की मांगें उठती रही है। जिनके पूरे होने के उम्मीदों के प्रति निराशा भी देखने को मिला।

कहीं कहीं सुविधाएं उपलब्ध भी हुई है। सदर प्रखंड हाजीपुर की पंचायत दयालपुर के ग्रामीणों ने यह मांग काफी पहले से कर रखी है। तत्कालीन लोजपा सुप्रीमो रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी ग्रामीणों की इस मांग को जायज ठहराते हुए इस दिशा में कुछ प्रयास किए थे।

फिर भी दयालपुर स्वास्थ्य उप केंद्र जो पंचायत के वार्ड 6 में अवस्थित है। जिसके पास अपनी एक एकड़ के आसपास भूमि भी मौजूद है। उसे वर्षों से एपीएचसी में तब्दील नहीं किया जा सका है।

 198 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *