प्रधानमंत्री ने जीतो 2022′ के उद्घघाटन सत्र को किया संबोधित

“आत्मनिर्भर हमारा मार्ग भी है और संकल्प भी”

प्रहरी संवाददाता/पुणे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi)  ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन जीतो कनेक्ट 2022′ के उद्घघाटन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के विषय में ‘सबका प्रयास’ की भावनाओं को देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया भारत के विकास प्रस्तावों को अपने लक्ष्यों के रूप में देख रही है। वैश्विक शांति हो, वैश्विक समृद्धि हो, वैश्विक चुनौतियों से संबंधित समाधान हों या वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना हो, दुनिया भारत की ओर बड़े भरोसे के साथ देख रही है।

भारत अब ‘संभावना और क्षमता’ से है आगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञता का क्षेत्र, चिंता का क्षेत्र और लोगों के विचारों में जो भी मतभेद हो, वे सभी न्यू इंडिया (New India) के उदय से एकजुट हैं। भारत अब ‘संभावना और क्षमता’ से आगे बढ़ रहा है और वैश्विक कल्याण के एक बड़े उद्देश्य का प्रदर्शन कर रहा है।

स्वच्छ इरादों, स्पष्ट इरादे और अनुकूल नीतियों के दावे को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आज देश जितना संभव हो सके प्रतिभा, व्यापार और प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रतिदिन दर्जनों स्टार्टअप पंजीकृत कर रहा है, हर हफ्ते एक गेंडा बना रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस यानी GeM पोर्टल अस्तित्व में आया है, सभी के सामने एक प्लेटफॉर्म (Platform) पर सभी खरीदारी की जाती है। अब दूरदराज के गांवों के लोग, छोटे दुकानदार और स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद सीधे सरकार (Government) को बेच सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आज 40 लाख से अधिक विक्रेता GeM पोर्टल से जुड़ चुके हैं। उन्होंने पारदर्शी ‘फेसलेस’ कर निर्धारण, एक राष्ट्र-एक कर, उत्पादकता से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में भी बताया ।

 157 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *