सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। प्लूरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने दल से 40 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है।
पार्टी प्रमुख चौधरी ने 5 अक्टूबर (October) को अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा कि “प्लूरल्स कोर कमेटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। शेष 130 की घोषणा अगले 24 से 36 घंटों में की जाएगी। उन्होंने कहा है कि चलिए बिहार बदलने की शुरुआत करते हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में लगी है। इसी बीच मिस्ट्री गर्ल पुष्पम प्रिया चौधरी यानी प्लूरल्स पार्टी ने अपने 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी प्रमुख ने कहा है कि अगले 24 घंटों के अंदर 31 सीटों पर भी कैंडिडेट की घोषणा कर दी जाएगी। पुष्पम प्रिया की पार्टी प्लूरल्स ने 40 उम्मीदवारों की सूची के बारे में जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने अपने पार्टी के सभी उम्मीदवारों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
360 total views, 1 views today