फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो (Bokaro) प्रबंधन के द्बारा अधिकृत भूमि का भू-माफियाऑन के सरगना द्बारा संगठित रूप से जैना पंचायत (Jaina panchayat) में लूट मचाई जा रही है। भू-अर्जन पदाधिकारी और अमीन के माध्यम से पर्चा कटाने के नाम पर लाखो करोड़ो का लेन देन का अवैध कारोबार फुल फल रहें हैं।
जानकारी के अनुसार अधिकृत जमीन पर बीएसएल प्रबंधन के द्बारा विस्थापितो को बसाने का नियम संगत प्लान है, लेकिन भू-माफिया सरगना के द्बारा बड़ी लालच और कीमत देकर जमीन का खरीद बिक्री का धंधा जोरों पर चलाया जा रहा है। उक्त प्रकरण के संबंध में युवा जद यू नेता सह समाजसेवी मस्तान मिश्रा ने कहा कि टांडबालीडीह पंचायत, जैना पंचायत में विस्थापितो के नाम पर पर्ची कटवा कर गैर विस्थापितो के हाथों उक्त भूमि उंची कीमत पर बेची जा रही है। जैना पंचायत के बुढ़ी बांध के सामने बोकारो प्रबंधन के द्बारा अधिकृत जमीन का भू माफिया सरगना के माध्यम से लगातार गैर विस्थापित के हाथों बेचा जा रहा है। इसी तरह के मामलों का खुलासा भू माफिया सरगना के दंश को झेल रहे बांधडीह निवासी लोबिन प्रसाद सोरेन ने कहा कि उनकी जमीन का खाता नं – 358 की करीब एक एकड़ जमीन पर जबरदस्ती तरीके से विस्थापित के हाथों में बेचा जा रहा है। प्रबंधन के द्बारा अधिकृत जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की पहल की जानी चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़ी बांध के सामने की एक एकड़ से अधिक जमीन पर भू-माफियाओ की नजर लगी है।
200 total views, 2 views today