गंदगी से रहिवासियों को हो रही परेशानी
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के कई क्षेत्रों में साफ-सफाई का अभाव नजर आ रहा है। रहिवासियों को चिंता सता रही है कि शहर में साफ-सफाई का ऐसा ही हाल रहा तो उनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होगा।
जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कचरे का ढेर पड़ा हुआ है। शहर के लोगों को बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है। हालांकि छठ महापर्व और दीपावली के मौके पर नगर परिषद द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया था।
महापर्व छठ के मौके पर साफ-सफाई को लेकर रहिवासियों ने नगर परिषद के प्रति आभार भी जताया। इसके बावजूद वर्तमान में फिर से स्थिति चिंतनीय हो चुकी है। शहर में कचरे का ढेर पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
नगर परिषद का दावा है कि सफाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, परंतु कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां तक अब तक सफाई अभियान को गति नहीं दी जा सकी है।
बताया जाता है कि ढोरी स्टाफ क्वार्टर पोस्ट ऑफिस, सुभाष नगर शिव मंदिर, करगली बाजार गुरुद्वारा और वाटर एटीएम के समीप, सिह नगर प्रशांत सिंह के घर के पीछे, फुसरो बस स्टैंड, ओवर ब्रिज, न्यू भागलपुर स्कूल के पीछे, बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय के समीप आदि जगहों पर काफी कचरा फेंका हुआ है। जिसके कारण स्थानीय रहिवासियों एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
यही नहीं बल्कि शहर के अन्य क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है। ऐसा लग रहा है कि नगर परिषद की ओर से सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नगर परिषद के अधिकारी स्थानीय लोगों से कचरा नाली में नहीं फेंकने का आग्रह करते हैं, इसके बाद भी लोग कचरा नालियों में फेंकने से बाज नहीं आते है।
264 total views, 1 views today