प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर 5 जून को जगह जगह संस्थाओं द्वारा पौध रोपण किया गया। साथ ही सबों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।
जानकारी के अनुसार तेजस्विनी परियोजना की महिलाओं ने पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली पंचायत भवन स्थित जलापूर्ति मीनार परिसर में आम, केला, अमरूद, जामुन आदि फलदार वृक्षों के कई पौधे तथा छायादार नीम के वृक्ष लगाए। यहां शम्मा परवीन, आबिदा खातून, शबनम खातून, शोभा, प्रीति, पायल, रिभा, एकता, चंदा आदि युवतियों ने वृक्षारोपण किया।
इसी क्रम में अंगवाली नहर उस पार सदगुरु सदाफल देव जी महराज मंदिर परिसर में दर्जनों फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गये। यहां विहंगम योग संत समाज के नरेश मिश्रा, पंचानन साव, गंगा साव सहित पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, आदि।
पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, ग्रामीण रहिवासी भोला राज, अमित कुमार मिश्रा, विवेक मिश्रा, अजय ठाकुर, बापी मोदक, प्रसादी रजवार आदि उपस्थित थे। सबों ने एक साथ पर्यावरण रक्षा के संकल्प को दोहराया।
236 total views, 1 views today