दामोदर बचाओ आंदोलन एवं युगांतर भारती द्वारा गंगा दशहरा का आयोजन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर बचाओ आंदोलन एवं युगांतर भारती के तत्वावधान में 9 जून को बोकारो जिला के हद में हिन्दुस्तान पुल फुसरो स्थित दामोदर नदी तट पर आरती सह नदी उत्सव का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित गणमान्य जनों ने दामोदर नदी को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त कराने का संकल्प लिया।
फुसरो में गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर नदी पूजन के बाद कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, विक्रम पांडेय, जगरनाथ राम, अर्जुन सिंह, भाई प्रमोद सिंह सह व अन्य गणमान्य जनों ने नदी की आरती की। उसके बाद दामोदर नदी को स्वच्छ रखने एवं प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया गया।
मौके पर रविंद्र कुमार मिश्रा, सुमित सिह, दिनेश सिंह, पंकज पांडेय, पिकू गुप्ता, प्रदीप भारती, नूपूर कुमारी, शंकर गोयल, शनि सिंह, मदन गुप्ता, भरत वर्मा, अनिल साव, संजय तिवारी, दिनेश रवि, मनोज गोयल, नरेश महतो, जितेंद्र सिंह, महेंद्र चौधरी, शंकर सिन्हा, अरुण स्वर्णकार आदि मौजूद थे।
249 total views, 1 views today