सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला के हद में फुसरो बाजार में 20 मार्च को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल तथा कथारा जीएम डी. के. गुप्ता के नेतृत्व मे जीएम कार्यालय ढोरी से बेरमो प्रखंड कार्यालय तक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
रैली में मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे यथा छोड़ के अपने सारे काम, पहले करें मतदान, आओ सब मिलकर गाएं, हम देने वोट जरूर जाएं, प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं, आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है लगाकर क्षेत्र के रहिवासियों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर मतदान करने एवं दूसरो को प्रेरित करने की प्रतिज्ञा ली गई। मौके पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सेन्ट्रल कॉलोनी ढ़ोरी स्थित आफिसर क्लब मे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास सौरभ कुमार भुवानिया तथा स्वीप नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। एसडीएम बेरमो अशोक कुमार ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना जरूरी है।
कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता देश के इस महापर्व में शामिल होकर मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। इसके लिए लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
मौके पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रकाश रंजन समेत सीसीएल ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, कथारा जीएम डीके गुप्ता, एसओपी ढोरी प्रतुल कुमार, आदि।
सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, बीएंडके एसओपी राजीव कुमार, कार्मिक पदाधिकारी पी एन सिंह, सीएसआर प्रबंधक कथारा चंदन कुमार के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी सहित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी, अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर फुसरो, डीएवी ढोरी विघालय के शिक्षक और बच्चे रैली तथा शपथ ग्रहण में शामिल हुए।
109 total views, 3 views today