प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। राज्य के स्वास्थ्य (State Health),चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बीते 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पूण्य तिथि के मौके पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत अंगवाली उत्तरी पंचायत के हद में रामधाम चौक स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में कुष्टरोग निवारण सम्बन्धी सामूहिक रूप से शपथ लिया गया। झारखंड राज्य (Jharkhand state को कुष्ठ मुक्त करने को लेकर रोग की यथा शीघ्र पहचान करने, प्रभावितों से भेदभाव न करने, सभी संसाधनों के यथासंभव उपयोग किये जाने संबंधी शपथ एएनएम प्रतिभा कुमारी व आंगनबाड़ी सेविका अनिता देवी ने मुहल्ले की दर्जनो महिलाओं के साथ सामूहिक रूप से लिया।
ज्ञात हो कि यह अभियान 30 जनवरी से शुरू होकर आगामी 13 फरवरी तक जारी रहेगा। मौके पर सहिया उषा देवी, गौरी देवी, सोनिया देवी, पुनम देवी, चंचला देवी, शांति देवी, दीपिका कुमारी, अम्बिका कुमारी आदि शपथ के दौरान उपस्थित थी।
195 total views, 2 views today