बिहार में चल रहा है दाखिल खारिज का खेला, जनता परेशान

वैशाली जिले में भ्रष्टाचार के आरोप में एक राजस्व कर्मी गिरफ्तार

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में भूमि सर्वे की कार्यवाही शुरू होने के बाद से जमीन के दाखिल खारिज को लेकर पूरे बिहार में आपाधापी मचा है। सरकार द्वारा भूमि संबंधी दस्तावेज और दाखिल खारिज, जमाबंदी पंजी एवं भूमि से संबंधित सभी कार्यों को कंप्यूटराइज्ड कर दिया गया है, लेकिन कंप्यूटराइज्ड करते वक्त जमाबंदी पंजी या अन्य अभिलेखों में बहुत सी त्रुटियां दर्ज हो गई। जिस वजह से अमूमन 75 प्रतिशत से अधिक रेटों की जमाबंदी में अशुद्धियां है। इसके सुधार वेस्ट रैयत अंचल कार्यालय से लेकर राजस्व कर्मचारी के पास दौड़ लगाते चल रहे हैं।

बिहार में सर्वे कार्यवाही के दौरान अपना जमाबंदी पंजी दुरुस्त करने के लिए और लगान अदा करने के लिए अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन दाखिल करते हैं, लेकिन सुधार की प्रक्रिया राजस्व कर्मचारियों के प्रतिवेदन से शुरू होती है। अमूनन राजस्व कर्मचारी बिना दक्षिणा लिए सही प्रतिवेदन देने को तैयार नहीं है। इसी परिप्रेक्ष्य में वैशाली जिले का हाजीपुर नगर का हल्का और जिला के हद में लालगंज नगर परिषद का हल्का राजस्व कर्मचारियों के लिए मलाईदार हलका माना जाता है।

वैशाली जिले में राजस्व कर्मचारियों की काफी कमी है, जिस वजह से एक-एक राजस्व कर्मचारी को दो-दो, तीन-तीन, चार-चार पंचायत की जवाबदेही दी गई है। काम के बोझ तले दबे अमूनन प्रत्येक राजस्व कर्मियों के साथ उनके निजी सहायक या दलाल देखें जाते है। वैशाली जिला के हद में लालगंज नगर पंचायत के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार को लालगंज नगर के अलावे लालगंज प्रखंड के बसंत जहानाबाद पंचायत व् सररिया पंचायत का प्रभार रहता आया है।

राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में अपना कार्यालय नहीं रखकर लालगंज शहर के रेपुरा गांव में वे एक निजी मकान में अपना कार्यालय चला रहे थे। सहयोगी के रूप में तीन चार युवकों को भी वे अपने कार्यालय में रखे हुए थे। जिला पदाधिकारी वैशाली को उक्त राजस्व कर्मचारी के संबंध में यह सूचना प्राप्त हुई कि उक्त राजस्व कर्मचारी अपने निजी कर्मी के साथ दाखिल खारिज या अन्य भूमि संबंधी कार्यों के लिए पैसे की उगाई कर रहे हैं।

सूचना के बाद जिला पदाधिकारी वैशाली के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी राम बाबू बैठा के नेतृत्व में 26 मार्च को लालगंज स्थित रेपुरा ग्राम के संजय सिंह के मकान में उक्त राजस्व कर्मचारी के निजी कार्यालय पर छापेमारी की गई, जहां से लाखों रुपए नगद और जमीन से संबंधित कागजात और कई मोबाइल और लैपटॉप को जब्त किया गया है।
इस मामले में आरोपित राजस्व कर्मचारी समेत तीन अन्य को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी में तीन लाख आठ हजार चार सौ रुपये, जमीन संबंधी दस्तावेज और कई मोबाइल बरामद किये गये।

छापेमारी के दौरान राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार सहित दो अन्य को हिरासत में लिया गया। उक्त घर में जमीन संबंधी कई अहम दस्तावेज भी मिले, जिससे अनियमितता की पुष्टि होती है। छापेमारी के दौरान लालगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस शैलजा, एसडीपीओ गोपाल मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, बीडीओ नीलम कुमारी, सीओ स्मृति साहनी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

 184 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *