26 जनवरी को रायन स्कूल में पौधा रोपण
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। 73 वें रि-पब्लिक डे (Republic day) को चेंबूर के रायन इंटरनेश्नल स्कूल (Ryan International School) में अनोखे अंदाज में मनाया गया। इस दिन झंडा तोलन के दौरान स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय गीत को बुलंद आवाज में गाया और पारंपरिक पोशाकों में परेड किया।
इसके बाद स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम (Program) के दौरान वेल्कम भाषण स्कूल की प्रिंसिपल डिसूज़ा मैडम (School Principal D’souza madam) ने दिया व अन्य शिक्षिका ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया गया।
435 total views, 1 views today