एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ केंद्रीय कमिटि के निर्देश पर 28 अगस्त को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा क्षेत्रीय कमिटि द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस सह बलिदान दिवस के मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हर वर्ष 28 अगस्त को भामसं द्वारा पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया जाता है। कहा गया कि इसी तिथि को राजस्थान के जोधपुर में वहां के राजा जय सिंह द्वारा जंगलों में वृक्षों की कटाई करने का विरोध करने को लेकर पर्यावरण वीद अमृता विश्नोई सहित सैकड़ों जनों की हत्या करवा दिया गया था। तब से संघ द्वारा इस तिथि को पर्यावरण दिवस सह बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।
क्षेत्रीय कार्यालय में बलिदान दिवस कार्यक्रम के पश्चात यूनियन पदाधिकारियों द्वारा सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर, बोडिया मध्य विद्यालय परिसर आदि जगहों पर वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर सीकेएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, बैजनाथ दुबे, महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुदामा कुमार, एमएन सिंह, राकेश कुमार, सीता राम, दशरथ राम, अजय कुमार साव, राजीव रंजन, डमरू तांती सहित दर्जनों यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
114 total views, 1 views today