100 छात्रों ने लगाए 100 विभिन्न प्रजातियों के पौधे
मुश्ताक खान/मुंबई। शनिवार को पुणे विद्यार्थी गृहास कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधों का रोपण किया।
घाटकोपर पूर्व स्थित कॉलेज परिसर में पौधों रोपण के दौरान प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक (Dr Ajay Kumar Pathak) और एन एस एस विभाग के प्राध्यापक गौरव सिंह के मार्गदर्शन में छात्र एवं छात्राओं अपनी-अपनी पसंद के पौधे लगाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के 100 छात्रों ने प्राचार्य और प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में कुल 100 पौधों का रोपण किया। इस दौरान पीवीजी कॉलेज (PVG College) के संचालक राजेंद्र बोरहाड़े के सहयोग से छात्रों ने वनों का विनाश करने वालों के खिलाफ अभियान चलने का प्रण लिया।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक ने बताया की इससे प्रदुषण नियंत्रण करने में सहयोग मिलेगा। पौधा रोपण के दौरान प्राचार्य के आलावा प्राध्यापक गौरव सिंह, अर्चना भोसले, सीमा गरगोटे, प्राजक्ता शिर्के, दिव्या पटेल, आदि।
साधना मिश्रा, स्मिता जुन्नरकर, मीणा पटेल, अनिकेत हाडवले और छात्रों में अक्षय माने, साहिल जाधव, ओंकार मेदगे, नंदनी यादव, दिव्या चव्हाण, अंशिता दलवी व एनएसएस के अन्य छात्र मौजूद थे।
314 total views, 1 views today