भाजपा जिला सह संयोजक द्वारा खैराचातार में वृक्षारोपण

रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर में 30 जुलाई को भाजपा जिला सह संयोजक द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

प्रकृति के प्रति समर्पित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान झारखंड प्रदेश द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान बोकारो जिला भाजपा सह संयोजक तुलसी जयसवाल द्वारा कसमार प्रखंड के खैराचातार ग्राम में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम आयोजित कर प्रकृति को बचाने और पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वच्छ भारत अभियान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि प्रकृति से ही हमारा जीवन है। इसे बचाने के लिए हम सबों को संकल्प लेना होगा।

उन्होंने कहा कि पेड़ों से जीवन दायी ऑक्सीजन प्राप्त होता है। साथ ही वर्षा भी इसी के कारण होती है। उन्होंने कहा कि अनेकों जड़ी बूटियां इससे प्राप्त होती हैं तथा प्रदूषण को ये वृक्ष दूर कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं।

जयसवाल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु बोकारो जिला में इस बरसात के मौसम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत हजारों वृक्ष लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 30 जुलाई को की गई है ।

इस अवसर कसमार प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राजेश पांडेय, पूर्व मुखिया विष्णु चरण महतो, किशोर महतो, अखिलेश ओझा, बबलू पांडेय, धनराज चौधरी, किंकर महतो, कैलाश महतो, प्रदीप कालिंदी, शोभा देवी, रसिया देवी, फुलू देवी, सिबा कालिंदी, शंकर कालिंदी, चमटू कालिंदी, उमा देवी सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण रहिवासी उपस्थित रहे।

 208 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *