राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई बीटीपीएस द्वारा 19 जुलाई को डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय बोकारो थर्मल में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर यहां दर्जनों वृक्ष लगाया गया।
जानकारी के अनुसार पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ बोकारो थर्मल यूनिट कमांडर बिरेन कुमार सेठी के निर्देशानुसार डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय के अध्यापक एवं छात्रो के साथ सीआईएसएफ बल सदस्यों ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीआईएसएफ बीटीपीएस के निरीक्षक (कार्य) प्रशांत कुमार प्रसून, निरीक्षक (अग्नि) अनिल कुमार, उप निरीक्षक (अनु.) विनोद कुमार, एमके तिवारी, सीबी सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजवीर, सुरेश यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रधान आरक्षक एसके चौरसिया, आरक्षक (जीडी) पवन कुमार, अतुल, प्रतिक चौधरी, संजीव कुमार, इन्द्रजीत कुमार, एसके गुप्ता, राजेंद्र तिवारी, आदि।
आर.मनीकंडन, एम. किरण, सीएच चंद्रा, भूपेंद्र सिंह, राम अवतार, डीबी राणा व् बल के दर्जनों सदस्य सहित डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय के बच्चों एवं प्रधानाचार्य धनंजय कुमार, आरती रानी, शिक्षक रमेश कुमार, दिप नारायण, सुकेश प्रजापति, विमलेश दत्त मिश्रा, शैलेश कुमार तिवारी, दिनेश महतो, खेदन रजक, संजय कुमार झा, आरती रानी, छाया कुमारी, फुलमंती लकड़ा, ईशा कुमारी, विभा सिन्हा, शोभा पांडेय आदि उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today