एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर 5 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय, नेहरू पार्क, कथारा चार नंबर अंबेडकर पार्क आदि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर कथारा उच्च विद्यालय से अंबेडकर पार्क तक पर्यावरण जागरूकता रैली निकली गयी।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीसीएल कथारा (CCL Kathara Area) क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास ने किया। इस अवसर पर नेहरू पार्क में लगभग 50 वृक्ष लगाए गए।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक विश्वास के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक सैनिक सुमन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण श्याम सुंदर पाल, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेघनाथ राम के अलावा कुमार राकेश चंद्र, आदि।
जारंगडीह के परियोजना अभियंता अभिजीत दत्ता, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार सिंह, सुनील कुमार, दीपक रंजन आदि ने नेहरू पार्क में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों के बीच लड्डू का वितरण किया गया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कथारा हाई स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कथारा हाई स्कूल के छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर से पर्यावरण संरक्षण संबंधित जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाला गया।
रैली विद्यालय परिसर से कथारा चार नंबर अंबेडकर पार्क तक गया।
रैली का नेतृत्व बोड़िया दक्षिणी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया तरुलता देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य बैजू कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष यादव के अलावा पूजा देवी, तेजस्विनी परियोजना युवा उत्प्रेरक उषा देवी, शीतल पासवान, मीना कुमारी, नूतन कुमारी बाला, भोला कुमार, राजा कुमार, नितेश, आदि।
अप्सरा, मेघा, लक्ष्मी, साहिल, अनुभव, अन्नू, कुसुम, माही, निखिल, रौशन, गोविंद यादव, भुनेश्वर यादव, छोटू, एजेडब्ल्यूयू की कोमल कुमारी, काजल कुमारी, वार्ड 8 के सदस्य विजय चौधरी, जल सहिया लीना अंथोनी, दीपमाला कुजूर, सुशीला देवी आदि उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने रहिवासियों से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाने की अपील की। साथ ही वक्ताओं ने जल संरक्षण के अलावा ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया।
190 total views, 1 views today