प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी अक्टूबर को एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन किया गया है। यह पूर्वाह्न 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया है।
जानकारी के अनुसार इसमें नियोजक हिफॉप मीडिया हाऊस प्राइवेट लिमिटेड पटना द्वारा बिहार हेतु रिक्तियों के विरुद्ध चयन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी छाया कुमारी के द्वारा 27 सितंबर को बताया गया कि इस नियोजन कैंप में सेल्स एग्जिक्यूटिव, रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव एवं टेलीकॉलर मार्केटिंग पद के लिए चयन किया जाएगा।
तीनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या स्नातक पास होना आवश्यक है। बताया कि इस पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 से अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है। इसके लिए कुल 40 पद रिक्त है तथा वेतनमान ₹ 10000 से ₹25000 प्रतिमाह होगा।
बताया गया कि नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है।
कहा गया कि कोई भी अभ्यर्थी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाइन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी। अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी ऑनलाइन निबंधन के लिए संपर्क किया जा सकता है।
176 total views, 1 views today