ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे तेनुघाट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में 4 मार्च को आर एस एकादश ने अंजली एकादश की टीम को बुरी तरह पराजित किया। खेल में आर एस एकादश के खब्बू बल्लेबाज पियूष कटरियार के नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत अंजली एकादश को चार विकेट से हराया।
मैच में अंजली एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक यादव के 64 रन, विक्की के 30 रन और सत्यम के 27 रनों के बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 115 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए आर एस एकादश की टीम ने पियूष के नाबाद धुआँधार 57 रन और पिंटू के 24 रनों के बाद मैच चार विकेट से जीत लिया।
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पियूष कटरियार को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका मोंटी कटरियार और रोहन, कमेंटेटर की भूमिका सौरभ सिंह और शिवम तथा स्कोरर की भूमिका क्रिश ने निभाई।
116 total views, 2 views today