एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करनेवाली संस्था अर्पिता महिला मंडल द्वारा 5 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में स्वांग, कथारा के कई जगह प्याऊ का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अर्पिता महिला मंडल अध्यक्षा सह सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार की धर्मपत्नी इंदु कुमारी द्वारा किया गया।
सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ते गर्मी के प्रकोप से राहगीरों को राहत देने को लेकर पेयजल सेवा हेतु प्याऊ केंद्रों का उद्घाटन महिला समिति की यह प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने बताया कि कथारा क्षेत्र में आमजनों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर प्याऊ (पेयजल केंद्र) का उद्घाटन किया गया। इन केंद्रों का उद्घाटन इंदु कुमारी द्वारा किया गया। यह आयोजन अर्पिता महिला मंडल के अध्यक्ष प्रीति सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि इन प्याऊ केंद्रों की स्थापना कथारा एक नंबर कॉलोनी महावीर मंदिर के समीप, महाप्रबंधक कार्यालय के निकट, शिव मंदिर समीप, डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के निकट किया गया है। इस अवसर पर महिला समिति कथारा की इंदु कुमारी (महाप्रबंधक की पत्नी), निवेदिता तिवारी, सरिता तिवारी, शिखा सिन्हा, संगीता बर्णवाल, सारिका सुमन, रेनूका पासवान, सुनीता पासवान, सुजाता शर्मा, महिला नेत्री कांति सिंह, समाजसेविका के. ललिता राव, सुनीता सिंह, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, राधेश्याम तिवारी, लालबाबू सिंह, मनोज सिंह, राजेंद्र वर्मा, पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे।
सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में राहगीरों एवं स्थानीय रहिवासियों को स्वच्छ व् शीतल जल उपलब्ध कराना है। यह प्रयास न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है, बल्कि मानवता के प्रति सेवा भाव को भी दर्शाता है। इसकी व्यवस्था सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला समिति द्वारा की गई यह अनुकरणीय पहल निश्चित ही अन्य संस्थाओं एवं समाज को भी जनसेवा के लिए प्रेरित करेगी।
38 total views, 38 views today