प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में सदमाकला पंचायत क्षेत्र में 7 दिसंबर को आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र निवासी दिव्यांग पीतांबर कुमार अपनी मां के साथ पहुंचा था। आंखों की रौशनी नहीं होने के कारण उसे कहीं आने जाने के लिए हमेशा किसी न किसी का सहारा लेना होता था।
इस क्रम में कई बार पीतांबर को सड़क पर पड़े रोड़े/पत्थर से ठोकर भी लग जाती थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। शिविर में ऑन स्पॉट ही दिव्यांग पीतांबर कुमार को ब्लाइंड स्टीक दिया गया।
मौके पर उपस्थित कार्यक्रम (Program) के जिला नोडल पदाधिकारी सह सचिव पथ निर्माण विभाग सुनील कुमार एवं जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उसे ब्लाइंड स्टीक सौंपा। उसे पाकर वह काफी खुश हो गया। उसकी खुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी।
पितांबर ने कहा कि अब उसे ठोकर नहीं लगेगी और वह अकेले भी थोड़ा चल सकेगा। उसने इस आयोजन को लेकर प्रशासन व सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने पीतांबर से पूछा कि दिव्यांग पेंशन मिलता है, हंसते हुए कहा जी सर, मिलता है।
341 total views, 1 views today