विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में स्वांग स्थित पिपराडीह कोलियरी बहुत जल्द चालू कर दिया जायेगा। उक्त जानकारी गोबिन्दपूर फेज टू के परियोजना पदाधिकारी अनील कुमार तिवारी ने 7 जून को विशेष भेंट में कही।
उन्होंने कहा कि कथारा प्रक्षेत्र के ओसीपी पिपराडीह जल्द खुलने के आसार है। जिससे एकबार फिर स्वांग पिपराडीह का क्षेत्र गुलजार होगा। उन्होंने कहा कि पिपराडीह कोलियारी खुलने के बहुत करीब है। इसके लिए सारी जरूरी अर्हता पुरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि पिपराडीह में जरूरी सड़क, साइडिंग सहित अन्य सभी कार्य पूर्ण हो चूके अथवा होने वाले हैं। पीओ तिवारी ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में कार्य प्रारंभ होने वाले हैं। यहां क़रीब 21.8 लाख मिलियन टन कोयले का उत्पादन और निकासी किया जायेगा। वही लगभग 93 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी भी निकाला जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष 6 लाख टन कोयले की निकासी की जाएगी। वही दूसरे वर्ष 12 लाख टन उत्पादन किया जायेगा। उसके बाद निर्धारित लक्ष्य प्रति वर्ष 21 लाख टन कोयले का उत्पादन किया जायेगा। जिसमे वाशरी ग्रेड थ्री, वाशरी ग्रेड फोर और वाशरी टू कोयला उत्पाद होगा।
बताया कि उक्त परियोजना में लगभग 11 सिम हैं, जो काफ़ी बेहतर कोयले का सिम बताया जा रहा है। पिपराडीह कोलियरी कुकिंग और नन कुकिंग दोनो उत्पादन करेगा। कहा कि कथारा क्षेत्र में सबसे ज्यादा और उच्च कोटी का कोयला उत्पादन करने वाला पिपराडीह ओसीपी कोलियारी होगा।
परियोजना पदाधिकारी तिवारी ने बताया कि कोलियरी आउटसोर्सिंग के जरिए उत्पादन कर रेल रैक लोडिंग, वाशरी धुलाई के लिए एवं रोड सेल के जरिए स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। पिपराडीह ओसीपी क्षेत्र में खुशहाली लेकर आयेगा।
तिवारी ने यह भी बताया कि गोबिंदपुर मोंटिको नाला डयवर्षण परियोजना पूर्ण होने पर उक्त स्थान से भी 20 मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया जायेगा। जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा।
503 total views, 1 views today