नहर का पानी बंद कर बैठाया जा रहा पाईपलाइन

दर्जनों गांव में जलापूर्ति पांच दिन रह सकता है अवरुद्ध
अजित जायसवाल/पेटरवार(बोकारो)। बीते 9 जनवरी की आधी रात से प्रातः तक टेनु-बोकारो नहर का पानी अधिकारियों द्वारा बंद कराने के बाद चलकरी उत्तरी पंचायत के टूटे हुए पाईप लाइन को नहर के तल से जोड़ा जा सका। आशंका जताया जा रहा है कि इससे दर्जनों गांव में जलापूर्ति पांच दिन तक अवरुद्ध रह सकता है।
बताया जाता है कि बीते साल दिसम्बर महीने में ही राज्य सरकार (State government) की पथ निर्माण विभाग के अधिनस्त कार्य कर रहे क्लासिक कंपनी की जेसीबी मशीन (JCB Machine) से कार्य के दौरान जलापूर्ति की पाईप बीते सप्ताह धंसकर टूट गया था। तेनुघाट बांध प्रमंडल के सहायक अभियंता विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि चलकरी उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि अकलेश्वर ठाकुर सहित ग्रामीणों के अनुरोध पर टेनु-बोकारो नहर का पानी को रात भर बंद रखना पड़ा। पुन: 10 जनवरी की प्रातः नहर में पानी छोड़ दिया गया। इधर चलकरी उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि पीडब्ल्यूडी के संवेदक द्वारा उक्त धंसे हुए स्थल पर नया पाईप लाइन बिछाकर दुरुस्त तो कर दिया पर गांव व आसपास में जलापूर्ति को सुचारू करने में पांच दिन और लग सकता है। कार्य की निगरानी करने के दौरान रात को कई पंचायत प्रतिनिधियों ने सहयोग किया। ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधन संभव हो सके।

 388 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *