चालक की सूझबूझ से बाल बाल बचे सभी यात्री
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना के मकोली मोड़ मे विनोद बिहारी महतो चौक के समीप बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर चौक चाहरदिवारी में धक्का मार दिया। जिससे चौक का दीवाल टूट गया। घटना 20 जनवरी की सुबह की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक-UP83T/6078 नेपाल के काठमांडू से चलकर उड़ीसा के जगन्नाथपुरी तीर्थयात्री को दर्शन कराकर बिहार की ओर जा रही थी। इस बीच बोकारो जिला के हद में फुसरो से नावाडीह के रास्ते बिहार जाने के क्रम में मकोली मोड़ पर यह घटना घट गयी।
बताया जाता है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण विनोद बिहारी महतो चौक में धक्का मारते हुए बस मकोली के रास्ते सीआईएसफ बैरक में जाकर पीछे से धक्का मार दिया। जिससे बैरक का बाउंड्री वॉल टूट गया। इस दुर्घटना में सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं। किसी तरह की कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है।
149 total views, 1 views today