एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय कर्मशाला (आर.आर. शॉप) के कॉलोनीयों में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा है। पदाधिकारी सीएमसी टेंडर प्रक्रिया की बात कह पल्ला झाड़ रहे है।
ज्ञात हो कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के आर.आर. शॉप के तहत मात्र 3 कॉलोनी आता है, जहां इन दिनों बड़े बड़े जंगल, झाड़ तथा कचरो के अंबार से कॉलोनी वासी परेशान हाल हैं।
बताया जाता है कि आर. आर. शांप के तहत अपर बंगला में कॉलोनी नंबर वन के अलावा केबी कॉलेज के समीप सावित्री कॉलोनी तथा गंगोत्री कॉलोनी आता है। जिसमें आर. आर. शॉप सहित क्षेत्र के सैकड़ो कामगार अपने परिवार जनों के साथ रहते हैं।
कॉलोनी वासियों के अनुसार उक्त कॉलोनी में बीते 2 माह से असैनिक विभाग द्वारा किसी प्रकार की साफ सफाई नहीं किए जाने से यहां कचरा का अंबार लगा है। जगह-जगह बड़े-बड़े जंगलों के झाड़ उग आए हैं। गार्बेज में कूड़ा कड़कट भरा पड़ा हैं। वहीं नालियां बजबजा रही है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि बरसात के मौसम में यहां बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर 27 जुलाई को आर. आर. शॉप के प्रभारी परियोजना पदाधिकारी रणबीर रंजन ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर सीएमसी के तहत टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए असैनिक विभाग ही बेहतर बता सकता है।
105 total views, 1 views today