प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ललपनिया के रमणिक व् आस्था का केंद्र लुगु बाबा पहाड़ी में स्वयंसेवी संस्था सत्यलोक द्वारा 29 दिसंबर को वनभोज (पिकनिक) का आयोजन किया गया।
संस्था द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवाडीह, पिपराडीह और गांधी ग्राम के बच्चों के साथ ललपनिया के लुगु बाबा पहाड़ी में एक भव्य पिकनिक का आयोजन किया। बच्चों की उत्सुकता और आनंद को देखते हुए संस्था ने इस आयोजन की योजना बनाई, जिसमें कई सहयोगियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पिकनिक के दौरान उपस्थित बच्चों ने दिनभर मनोरंजन, खेल और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लिया। टीम सत्यलोक के सभी सक्रिय सदस्यों ने बच्चों के साथ समय बिताकर इस दिन को यादगार बनाया। इस अवसर पर सत्यलोक संस्था के संस्थापक एस. एन. राय ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का वे हृदय से साधुवाद देते है। कहा कि संस्था के सभी ग्राउंड लेवल सक्रिय सदस्य, जिनके समर्पण और मेहनत से यह आयोजन सफल हो पाया है, वे बधाई के पात्र हैं।
राय ने बताया कि सत्यलोक संस्था समाज के हर वर्ग के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित है। इस पिकनिक ने बच्चों को न केवल मनोरंजन का अवसर दिया, बल्कि उन्हें प्रकृति से जुड़ने और आपसी सामंजस्य का भी अनुभव कराया है।
158 total views, 1 views today