प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के तत्वधान में विद्यालय के नन्हे मुन्हे कक्षा एल के जी से कक्षा द्वितीय के बच्चो का पिकनिक सह खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन गुवा योग मंदिर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने की।
मौके पर बतौर बच्चों की खेल प्रशिक्षिका सुमन पांडेय एवं सीआईएसएफ इंस्पेक्टर शौरभ कुमार खासतौर से उपस्थिति थे। इस अवसर पर बच्चो के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को खेल प्रशिक्षिका एवं सीआईएसएफ इंस्पेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मौके पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि पिकनिक यादें बनाने और दूसरों की उपस्थिति का आनंद लेने का एक मजेदार और आरामदेह तरीका है।
मौके पर बच्चों के विकास का खाका खींचा गया। साथ ही स्नैक्स और हल्के व्यंजनों के साथ पिकनिक का आनन्द बच्चों ने शिक्षिका नीलम सहाय, मोनिका महंता, अनुसूया मोहन्ती एवं वी लता के साथ लिया। बच्चों के आयोजित कार्यक्रम को लेकर के अभिभावकों में खास हर्ष एवं उत्साह देखा गया। साथ ही साथ नववर्ष के आगमन के पूर्व आयोजित पिकनिक ने बच्चों को पूर्णत: उत्साहित कर दिया।
239 total views, 1 views today