एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। टेकमेक इंजीनियरिंग वर्क्स की ओर से बोकारो जिला के हद में फुसरो-बोकारो पथ पर हिंदुस्तान पुल स्थित हथिया पत्थर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केक काटकर नए वर्ष का स्वागत किया गया।
दामोदर नदी किनारे स्थित वनभोज स्थल हथिया पत्थर में उपस्थित जनों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। यहां सामूहिक वनभोज का लुत्फ भी उठाया गया।
इस अवसर पर फुसरो रहिवासी समाजसेवी राजेश राठी ने बताया कि वर्ष के पहले दिन आपस में मिलजुल कर सभी के लिए हथिया बाबा से मंगलकामना की गई।
यहां मुख्य रूप से छोटे लाल शर्मा, जन्मेजय मौर्या, बुधन रजक, सरकार दा, बनर्जी दा, सौरभ चटर्जी, बलदेव रजक, पिंटू रजक, लालमोहन महतो, बंटी रजक, राजू रजक, गल्लू रजक, बिनोद कुमार, बाबूराम मांझी सहित अन्य उपस्थित थे।
55 total views, 3 views today