मृतक की पत्नी को 5 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी मिले-बंदना सिंह
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। तेज गति से समस्तीपुर की ओर जा रहा पिकअप वैन ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर चौक के पास बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गयी।
मृतक की पहचान वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में हाजीपुर-महुआ मार्ग पर स्थित लगुराम निवासी मुनाक राय के पुत्र शशिकांत कुमार (25) के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित रहिवासियों ने घटनास्थल के समीप मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार शशिकांत आधारपुर निवासी स्व. मदन राय के यहाँ अपने ससुराल आया हुआ था। स्थानीय रहिवासियों ने बताया की 15 मई की सुबह एक पिकअप वैन क्रमांक-BR31GB/2235 ने युवक को धक्का मारा एवं दूसरा पिकअप क्रमांक-BR06GA/7451 ने सड़क पर गिरा युवक को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर हीं मौत हो गई।
घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने करीब 11 बजे से ताजपुर समस्तीपुर मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। जाम खोलवाने की स्थानीय प्रशासन की कोशिश असफल रहा।
पुन: मुफस्सिल एवं नगर थाना थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारियों की टीम भारी संख्या में पुलिस बल, दंगा नियंत्रण वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय मुखिया मनीष यादव, पूर्व मुखिया विश्वनाथ राय समेत अन्य दलिय स्थानीय रहिवासियों से वार्ता कर जाम समाप्त कराने में सफलता पाई।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया।
ईधर महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक की पत्नी अंजलि कुमारी को 5 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह (Secretary Surendra Prasad Singh) ने घटना के जिम्मेवार पिकअप चालक पर कार्रवाई करने, गाड़ी की गति सीमा निर्धारित करने, बढ़ रहे सड़क हादसा रोकने की मांग जिला प्रशासन से की है।
493 total views, 1 views today