बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम प्रगति का लिया जायजा
एस. पी. सक्सेना/विजय कुमार साव/बोकारो। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय (पीआईबी) अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक शंभूनाथ चौधरी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरा के दूसरे दिन 12 दिसंबर को बोकारो पहुंचे। यहां उन्होंने जिला के हद में पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला नोडल पदाधिकारी मनीषा वत्स एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों एवं आने वाले दिनों में प्रस्तावित कार्यक्रमों की पीआईबी अपर महानिदेशक चौधरी ने जानकारी ली। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के महत्व और इसके पीछे पीएम मोदी के विजन से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया।
इसके अलावा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) आदि से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त ने विस्तार से जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने पेटरवार प्रखंड के हद में ओरदाना पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए। यहां इन्होंने कई लाभुकों के बीच पीएम उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण किया।
पीआईबी अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक ने पेटरवार प्रखंड के ओरदान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बने मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया।
वे कसमार प्रखंड के फार्मटांड पहुंचकर जेएसएलपीएस महिला समूहों/फार्मर प्रोड्यूसर आरगोनाइजेशन (एफपीओ) द्वारा 25 एकड़ भूमि में किए गए आम, अमरूद, नींबू की बागवानी, सब्जी की खेती एवं मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप, अमृत सरोवर आदि का जायजा लिया।
टीम भूमिहिनों के लिए जिला प्रशासन बोकारो के पहल पर गोमियां प्रखंड के हद में सियारी पंचायत में बनाए गए पीएम आवास कंपलैक्स एवं लर्निंग म्यूजियम के रूप में विकसित किए गए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीवीबी) गोमियां का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चियों से संवाद किया।
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न वर्गों के समग्र विकास को लेकर किए गए अनूठे कार्य को देख पीआईबी अपर महानिदेशक सह विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक शंभूनाथ चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर वे ग्रामीणों द्वारा तैयार सखुआ के पत्तल पर परोसे गये स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे बोकारो जिले में हुए इन विकास कार्यों की जानकारी केंद्रीय स्तर पर उचित प्लेटफार्म पर रखेंगे।
गोमियां से *प्रहरी संवादाता* के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में सियारी पंचायत स्थित बोकारो जिला द्वारा कमजोर वर्गो के लिए गांधी ग्राम वासियों के लिए सियारी ओचो नाला के समीप निर्मित 42 परिवारो के आवास का सूचना प्रसार मंत्रालय भारत सरकार के अपर महानिदेशक एस एन चौधरी ने विकसीत भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वे गांधी ग्राम के लाभुको को मिले तथा आवास का जायजा लिया। पीआईबी अपर निदेशक ने यहां कहा कि झारखंड के दो जिला बोकारो और रामगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा सचांलित योजनाओं का लाभुको को योजना की लाभ की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र से सचांलित योजनाओं का लाभ सही रूप मे जरूरतमंदो को मिले तभी योजनाओं की सार्थकता सिद्ध होगी।
उन्होने गांधी ग्राम के जिन रहिवासियों को आवास मिला है उनसे मुलाकात कर कहा कि सरकार समाज के कमजोर वर्गो के लिए हर क्षेत्र में उनके जीवन स्तर उठाने को लेकर कृत संकल्पित है। उन्होंने अन्य जो विकास के कार्य संचालित है जल्द पुरा करने की बात अधिकारियों से कही। अपर महानिदेशक चौधरी कस्तूरबा विद्यालय भी गये, जहां स्कूली बच्चो से मिले और पठन पाठन की जानकारी ली।
मौके पर डीडीसी कीर्तिश्री, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, नाॅडल पदाधिकारी पंकज दूबे, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रकाश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए पंकज दूबे, मणीकांत, नरेन्द्र मोदी मंच के धनपती महतो, आदि।
पीआईबी ओमकार पांडेय, गोमियां बीडीओ महादेव कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रमीला चोड़े, मुखिया राम वृक्ष महतो, पूर्व प्रमुख गुलाब चन्द हंसदा सहित संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय कर्मी आदि उपस्थित थे।
331 total views, 1 views today