अर्पिता महिला मंडल ढ़ोरी द्वारा प्याऊ का शुभारंभ

गर्मी में राहगीरों के प्यास बुझाने के लिए शुद्ध एवं शीतल पेयजल व्यवस्था शुरू

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अर्पिता महिला मंडल द्वारा ढ़ोरी क्षेत्र द्वारा 8 अप्रैल को कई जगह प्याऊ का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अर्पिता महिला मंडल अध्यक्षा सह सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा की धर्मपत्नी रूपा सिन्हा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा रूप सिंहा ने भी इस प्याऊ पर पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। उन्होंने बताया कि ढोरी क्षेत्र में आमजनों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन अर्पिता महिला मंडल रांची के अध्यक्ष प्रीति सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

उन्होंने बताया कि बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी के समीप, महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्याऊ की व्यवस्था किया गया। सीएसआर प्रबंधक शैलेश कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में राहगीरों एवं स्थानीय रहिवासियों को स्वच्छ व् शीतल जल उपलब्ध कराना है। यह प्रयास न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है, बल्कि मानवता के प्रति सेवा भाव को भी दर्शाता है। इसकी व्यवस्था सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र द्वारा किया गया है।

उन्होंने बताया कि महिला समिति द्वारा की गई यह अनुकरणीय पहल निश्चित ही अन्य संस्थाओं एवं समाज को भी जनसेवा के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर जीएम रंजय सिंहा, एसओसी मनोज साव, एएफएम मोहम्मद शाहिद हुसैन, यूनियन प्रतिनिधि आर उनेश, विनय सिंह, जीवनलाल रजक, भाई प्रमोद सिंह, सुशांत राईका सहित महिला समिति ढ़ोरी की रूपा सिंहा (महाप्रबंधक की पत्नी), शालिनी सिंह, पूजा मोहंती, नीलम सिंह, सुनीता गुप्ता, कविता झा, रीतू सिंहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 103 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *