एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। शेड्यूल के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति न मिलने से रहिवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी का मौसम आते ही बिजली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। खासकर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा ही बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वैसे तो झारखंड सरकार द्वारा 20 -22 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश हैं। इनका अनुपालन कागजों में ही हो रहा है। बिजली आती है और गायब हो जाती है।
अप्रैल माह में दिन में गर्मी बढ़ गई है। बिजली न मिलने से रहिवासियों का बुरा हाल है। ज्ञात हो कि, इंटर और स्नातक की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में परीक्षार्थी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। दिन में आपूर्ति न मिलने से बिजली से जुड़े कारोबारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए है।
बताया जाता है कि फुसरो समेत दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है। अशोक सिंह, दिनेश सिंह और टुनटुन तिवारी का कहना की शेड्यूल से आधी बिजली मिल पा रही है।
अरुण स्वर्णकार के अनुसार यहां कब बिजली चली जाए, कहा नहीं जा सकता। मिथिलेश सिंह ने कहा कि बिजली की आंख मिचौली के चलते रात को चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं।
168 total views, 1 views today