प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बीते दिनों राजस्थान के जयपुर में आयोजित रॉयल प्रोडक्शन हाउस मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतियोगिता में बोकारो जिला के हद में फुसरो बेरमो की बेटी मुस्कान चौहान मिस इंडिया उप विजेता बनी।
स्वर्गीय संतोष चौहान एवं चरकी कुमारी की पुत्री मुस्कान चौहान मिस इंडिया प्रतियोगिता में उप विजेता बनकर बेरमो का नाम रौशन की। राजस्थान से लौटने पर 24 सितंबर को फुसरो क्षेत्र में परिवारजनों तथा अन्य लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया।
मुस्कान की मां सीसीएल एएडीओसीएम परियोजना अमलो में फीडर ब्रेकर मशीन संचालक चरकी कुमारी ने कहा कि उसकी पुत्री डीएवी ढोरी की छात्रा मुस्कान चौहान की प्रतिभा स्कूल से ही देखने में आ रहा था। उसने कहा कि मुस्कान के पापा का सपना था कि बेटी जिस क्षेत्र में भी कदम रखे सफलता हासिल करे।
उन्होंने ही बेटी का फॉर्म भरवाया था, लेकिन वे अपनी बेटी की इस सफलता को नहीं देख सके तथा चार माह पूर्व ही बैंगलोर में उनकी मौत हो गई। वर्तमान में बेटी ने यह सफलता हासिल कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है।
मुस्कान तथा उसके बड़े भाई प्रथम चौहान ने बताया कि जयपुर के होटल ममता पेरेडाइज में तीन दिनों तक आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन स्विमिंग, दूसरे दिन टेलेंट राउंड एवं फोटो सूट कार्यक्रम तथा तिसरे दिन होटल रोज महल में ग्रेंड फाइनल हुआ।
कार्यक्रम में बतौर निर्णायक मिस इंटरनेशनल सपना सेन, ओजस्वी बेनीवाल सहित कई फिल्मी डायरेक्टर व एक्टर की उपस्थिति में आयोजनकर्ता भानू प्रताप सैनी ने ताज पहनाकर पुरस्कृत किया। मुस्कान के अनुसार कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुंबई, ओडिसा, तेलंगाना, सिक्किम, असम, बिहार, झारखंड आदि राज्यों के सैंकड़ो प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें ग्रेड फाइनल राउंड तक 30 बच्चे शामिल हुए थे।
536 total views, 1 views today