एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नया रोड निवासी सह सांसद प्रतिनिधि व् कोयला व्यवसायी दीपक कुमार अग्रवाल की पुत्री अनुष्का अग्रवाल ने दशवीं कक्षा में 99.83 परसेंटाइल लाकर बेरमो कोयलांचल का नाम रोशन किया है।
बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह (DAV Public school bhandarih) से दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से प्राप्त करने के बाद अनुष्का का एक ही लक्ष्य है। इंजीनियर बनने का।
जो आज जेईई मेंस की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान के साथ फुसरो सहित आसपास क्षेत्र का नाम रोशन किया। अनुष्का अग्रवाल ने सफलता का सारा श्रेय अपने चाचा मुकेश कुमार अग्रवाल को दिया।
परिवार के सदस्य दादा रामगोपाल अग्रवाल तथा दादी पुष्पा देवी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में गिरिडीह सांसद, पूर्व सांसद रबींद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, फुसरो नप चैयरमैन राकेश कुमार सिंह,
युवा व्यवसाई संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, पूर्व पार्षद मोहम्मद रियाज अंसारी, समाजसेवी अभय कुमार सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के कृष्ण कुमार चांडक, विनोद नायक आदि शामिल है।
366 total views, 1 views today