फुसरो नगर परिषद बोर्ड की मासिक बैठक संपन्न

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नगर परिषद बोर्ड की मासिक बैठक 18 अक्टूबर को राजेंद्र स्मृति भवन फुसरो में आयोजित किया गया। इसमें कई एजेंडों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक में पार्षद अनिता कुमारी (Anita Kumari) ने कहा कि मॉडल सब्जी मंडी बनाया जाए। फुसरो की बढ़ते हुए जनसंख्या एवं यातायात को देखते हुए नगर परिषद फुसरो के चारों तरफ रिंग रोड का निर्माण के लिए एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को भेजा जाय।

नप अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना फुसरो नगर की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस पर नप क्षेत्र के 28 वार्ड के लाखों लोगों को उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नगर के सभी घरों में फरवरी तक पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना हैं।

विशेष तौर पर शहरी जलापूर्ति योजना के सभी तकनीकी समस्या दूर कर निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति की बात कही। प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि पार्षद के सभी मांगें जायज हैं। सभी विषयों पर संज्ञान लिया जाएगा। बैठक में उपरोक्त के अलावा उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, जेई राजेश गुप्ता सहित सभी पार्षदगण व नप कर्मी मौजूद थे।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *