प्रहरी संवाददाता/बोकारो। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर एवं सीसीएल मुख्यालय रांची के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमित कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में 26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्ष का विषय- “स्वतंत्र भारत @ 75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता; Independent India @ 75: Self Reliance with Integrity” रखा गया है। उक्त जानकारी कथारा क्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत 29 अक्टूबर को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कथारा में चित्रांकन प्रतियोगिता एवं डी.ए.वी. स्वांग में निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके अलावा सभी कार्यालयों में पोस्टर एवम् बैनर के द्वारा सतर्कता जागरूकता एवं सत्यनिष्ठा से कार्य करने से संबधित श्लोगन लिखे पोस्टर लगाया जा रहा है।
इसी क्रम में कथारा क्षेत्र में ‘सतर्कता जागरूकता रथ’ को ‘स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’’ के संदेश के साथ अगले एक सप्ताह आसपास के क्षेत्रों में आम जन मानस में जागरूकता बढाने के उद्धेश्य से भ्रमण कर रही हैं।
221 total views, 1 views today