हाजीपुर विधायक और सीबीसी उप निदेशक ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, पटना द्वारा लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान का 21 नवंबर को शुभारंभ किया गया। फोटो प्रदर्शनी का उद्धघाटन हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह और सीबीसी प्रमुख सह उप निदेशक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत @ 2047 विकसित भारत के पथ पर अग्रसर विषय पर इस मेले की प्रदर्शनी के भीतर एक महीने तक फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान चलेगा, जिससे मेला यात्री लाभान्वित होंगे।
उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अवधेश सिंह ने भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं यथा विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी सफल होगा जब सभी का विकास होगा। इसके लिए आमजनों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने को विकास से जोड़ना होगा। साथ ही साथ उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सबों से एक पेड़ लगाने की अपील की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के उप निदेशक संजय कुमार ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी तबकों को केंद्र की योजनाओं से जोड़ना है, ताकि रहिवासी सरकारी योजना का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर सोनपुर के पुलिस उपाधीक्षक नवल किशोर ने भी अमन चैन रहिवासियों से अपील किया कि वे मेला में भयमुक्त होकर आए और यहां लगे सभी प्रदर्शनी में घूमें। कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को देख और सुनकर स्वयं जागरुक बनें। उन्होंने मेला दर्शकों से अपील की कि अपने आसपास और सगे सम्बन्धियों को भी जागरुक करें, ताकि सभी इस जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके और साल 2047 तक हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बन सके।
कार्यक्रम के दौरान लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित जन समूह का मनोरंजन भी किया गया। साथ ही साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागी को स्मृति-चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली भी निकाली गई। इस कार्यक्रम का संचालन सीबीसी के अधिकारी अमरेंद्र मोहन और धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश सिंह ने किया। मौके पर सीबीसी पटना के नवल झा, अभय कुमार, ईश्वरया सहित अन्य शामिल थे।
ज्ञात हो कि, फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान के अंतर्गत एक महीने तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से फोटो प्रदर्शनी और लोक – सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा और विजेता को पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।
159 total views, 2 views today