रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र पं. गौरी शंकर ओझा के चित्र पर 26 अप्रैल को पुष्प माला अर्पित कर पर्यावरण मित्र पथ के दोनों तरफ फूल तथा औषधीय वृक्षों के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। यहां स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा इस वर्ष बरसात में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया।
संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि ये पौधे बोकारो के वरिष्ठ नागरिकों को बुलाकर उनसे लगवाया जाएगा, जिसमें उनके परिवार के सदस्यगण भी उपस्थित रहेंगे। पौधा और उसका घेरा संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि संस्थान द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है तथा इसके लिए कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति की घोषणा की गई, जिसमें इनके साथ वैद्य गणेश साव, बबलू पांडेय, गौरी शंकर सिंह तथा वीरेंद्र चौबे का नाम सम्मिलित है।
कार्यक्रम में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, रघुवर प्रसाद, वैद्य गणेश साव, अधिवक्ता रमण ठाकुर, मृणाल कांत चौबे, ए के दुबे, पं. चंदन शास्त्री, गौरी शंकर सिंह, लक्ष्मण शर्मा, दयाराम परमार, शिवजी ओझा, ललित कुमार सहित कई पर्यावरण संरक्षक उपस्थित थे।
37 total views, 6 views today