बीएमडी कॉलेज दयालपुर में जल्द शुरू होगी पिजी स्तर की पढ़ाई

नालंदा खुला विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार और प्रभारी ने किया कॉलेज का दौरा

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में सदर प्रखंड के दयालपुर में स्थित ब्रजमोहन दास कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था में अपेक्षित बदलाव की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही है।

इस बात का संकेत बीते दिनों बीएमडी कॉलेज कैम्पस (BMD College Campus) पहुंचे नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों ने अप्रत्यक्षतः दे दिया है। अगर सब कुछ बेहतर रहा तो इस क्षेत्र के आसपास के कई गांवों के शिक्षा प्रेमियों और अन्य के लिए काफी खुशी की बात होगी।

मालूम हो कि वर्षों से उक्त कॉलेज में पीजी स्तर की पढ़ाई की मांग छात्र संगठनों द्वारा कई अवसरों पर की गई। महाविद्यालय प्रबंधन की मांग में भी यह बात हमेशा शामिल रही है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामनाथ राय, सहायक रजिस्ट्रार और यूनिवर्सिटी के एक अन्य अधिकारी आफताब अहमद समेत सबों ने इस अवसर को काफी बेहतर पल बताने की कोशिश की।

वर्षों से बीएमडी कॉलेज में पीजी स्तर के पढ़ाई की मांग स्थानीय छात्र छात्राओं द्वारा भी किया जाता रहा। इसकी चर्चा अभी से ही क्षेत्र में जोर पकड़ने लगा है। खासकर छात्राओं के लिए यह काफी सुविधाजनक स्थति होगी, कि उन्हें स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा।

हालांकि अब तक प्राचार्य की तरफ से या किसी कॉलेज कर्मी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव से कैंपस में खुशी माहौल दिखने लगा, जब नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण कैंपस में भ्रमणशील थे।

 660 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *