ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड में इनदिनों लगातार बढ़ रही गर्मी के मद्देनजर सामाजिक संस्था प्रेरणा द्वारा गिरिडीह शहर में जगह-जगह मुख्य चौक चौराहों पर शुद्ध एवं शीतल पेयजल हेतु प्याऊ की व्यवस्था किया गया है।
जानकारी के अनुसार लगातार बढ़ती गर्मी के मद्देनजर आम जनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच की महिला इकाई प्रेरणा शाखा द्वारा गिरिडीह शहर के मुख्य चौक चौराहों में स्थाई प्याऊ की व्यवस्था का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में जगह जगह रिहायशी एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में 20 घड़ा की व्यवस्था की गई, ताकि प्यासे राहगीरों को इस भयानक गर्मी में शुद्ध एवं शीतल जल मिल सके।
मौके पर प्रेरणा शाखा के पदाधिकारियों ने खुद विभिन्न स्थानों में संचालित प्याऊ पर पहुंचकर राहगीरों को खुद अपने हाथों से शुद्ध एवं शीतल जल ग्रहण कराया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस क्रम में 18 मई को प्रेरणा शाखा गिरिडीह की पूर्व अध्यक्षा कविता राजगढ़िया, अध्यक्षा रिया अग्रवाल, सचिव माला जालान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, स्वास्थ्य संजोयिका आभा जालान, मेंबर अंशु केडिया, श्वेता अग्रवाल विभिन्न प्याऊ स्थल पर सक्रिय देखी गयी।
232 total views, 1 views today