एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल के विभिन्न कोयला खदानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्रमिक प्रक्रिया के तहत माह में कम से कम एक बार खदानों में सुरक्षा को लेकर चर्चा किया जाता रहा है।
इसी के तहत 24 दिसंबर को बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान में पीट सेफ्टी कमेटी की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रभारी परियोजना पदाधिकारी सह खान प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा ने की। इस बैठक के बतौर मुख्य अतिथि कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी उपस्थित थे।
जारंगडीह स्थित रेस्ट शेल्टर में आयोजित बैठक में जीएम पंजाबी ने उक्त शेल्टर का रिनोवेशन करने पर बल दिया। मौके पर उपस्थित युनियन प्रतिनिधियों ने खदान के हॉल रोड का पर्याप्त चौराई बढ़ाय जाने की मांग की। वहीं मशीनों की उचित देखभाल एवं रखरखाव करने की बात कही गई।
उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों में कैंटीन परिसर की साफ-सफाई, शौचालय की सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिसे प्रबंधक ने जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही।
बैठक में क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी केके झा, परियोजना अभियंता बी के बसाक, अधिकारी अभिजीत दत्ता, आर एन पांडेय, सिविल विभाग के गोवर्धन लाल, सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, वर्क मैन इंस्पेक्टर आरपी यादव, डीके मिश्रा, आदि।
फोरमैन इंचार्ज राजीव कुमार रंजु के अलावा यूनियन की ओर से इनमोसा के कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, सीटू के मोहम्मद निजाम अंसारी, भामसं के वासुदेव मंडल, अजय साव, सीएमयू के विक्की कुमार घासी सहित राकेश कुमार सिंह, शंकर कुमार शर्मा, किशुन मंडल, मोहम्मद अयूब आदि उपस्थित थे।
204 total views, 1 views today