प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा 15 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जारंगडीह आउटसोर्सिंग (बीकेबी) कार्यालय में पिट मीटिंग किया गया। अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो तथा संचालन क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने किया।
आयोजित पीट मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार एवं संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल उपस्थित थे। पीट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने आउटसोर्सिंग कमर्चारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की जो गाइडलाइन है उस नियम के अनुसार कामगारों को न्यूनतम वेतन, हॉस्पिटल सुविधा, आदि।
आई कार्ड की सुविधा, आवास सुविधा और 10 हजार बोनस देने की जो मांग है वह हमारे यूनियन द्वारा केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के शमक्ष रखा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 28 सितंबर को रांची में जो मीटिंग होना है उसमें संगठित कर्मचारी और असंगठित कर्मचारियों के बोनस के लिए भी मांग को रखा जायेगा।
पीट मीटिंग (Pete Meeting) में उपरोक्त के अलावे जारंगडीह शाखा सचिव अमरनाथ साह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वासुदेव मंडल, कथारा वाशरी शाखा सचिव कृष्णा बहादुर, सह सचिव विनय राम सहित दर्जनों असंगठित मजदूर उपस्थित थे।
261 total views, 1 views today