एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। संयुक्त ट्रेड यूनियन (United Trade Union) के आह्वान पर 9 अगस्त को भारत बचाओ-संविधान बचाओ के तहत रामगढ़ जिला के हद में गिद्दी सी परियोजना वर्कशॉप पीट मीटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एटक से संबद्ध युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के मंगरू महतो ने की।
पीट मीटिंग में युसीडब्ल्यूयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने आंदोलन के सभी विन्दुओं पर प्रकाश डाला। जिसमें 44 श्रम कानूनों को बहाल करने, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, महंगाई पर यथासिघ्र रोक लगाने, सार्वजनिक उपक्रमों को बेचना बंद करने आदि शामिल है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा बिजय कुमार, संतु बेदीया, आसीन मांझी, कार्तिक मांझी, सोनाराम मांझी, चंद्रदेव, प्रयाग महतो, बीरेंद्र सिंह, फुलचंद, बजरंग केवट, संजय राज आदि उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today