एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा ग्यारहवां वेतन समझौता अब तक नहीं किए जाने को लेकर भारतीय मजदूर संघ द्वारा विभिन्न कोयला परियोजनाओं में पीठ मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
इसे लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा 20 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष पीट मीटिंग किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन जीएम यूनिट शाखा अध्यक्ष राकेश कुमार तथा संचालन शाखा सचिव महेंद्र विश्वकर्मा ने की।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन एक सोची समझी साजिश के तहत श्रमिकों के वेतन समझौता मामले को अब तक लटकाए हुए है। इसके लिए हम सभी मजदूरों को एकजुट होकर प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद करना होगा, तभी वेतन समझौता संभव है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य आर इग्नेश, क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, एम एन सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय शाखा के राजकुमार चौहान, प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, गौरी लाल गोप, मुकेश सिन्हा, सुख देवी, झरना पॉल सहित दर्जनों यूनियन समर्थक उपस्थित थे।
164 total views, 1 views today